सामुदायिक विकास केंद्र, कल्याणपुरी

नई दिल्ली वाई एम् सी ए के समाज एवं मानव विकास विभाग द्वारा संचालित "सामुदायिक विकास केंद्र कल्याणपुरी" पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधान-सभा क्षेत्र में अपने मुख्य केंद्र 282/283 ब्लॉक 18 कल्याणपुरी दिल्ली 91 के माध्यम से समाज विकास के विभिन्न नियमित एवं सम-सामयिक कार्यक्रम आयोजित करता है ! सर्वप्रथम कल्याणपुरी क्षेत्र में सन 2005 में एक वैकल्पिक शिक्षण केंद्र के रूप में डी डी ए स्लम-विंग द्वारा आबंटित स्थानीय 18 ब्लॉक “बस्ती विकास केंद्र” के माध्यम से कार्य आरंभ किया. जो उस समय वाई ऍम सी ए सामुदायिक विकास केंद्र अराधक नगर ( उत्तर-पूर्वी दिल्ली ) द्वारा निर्देशित था!

समुदाय की आवश्यकताओं के अनुरूप अधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए सन 2011 में कल्याणपुरी वैकल्पिक शिक्षण केंद्र को पूर्ण रूप से सामुदायिक विकास केंद्र के रूप में स्थापित किया गया!

वर्तमान में मुख्य केंद्र के साथ-साथ पांच अन्य वैकल्पिक शिक्षण केंद्रों के माध्यम से लगभग 26 नियमित दैनिक कार्यक्रम जैसे क्रेच, बालवाड़ी, रेमेडियल एजुकेशन क्लासेज कोचिंग क्लासेज के अतिरिक्त अन्य विभिन्न  कार्यक्रम जैसे स्वयं सहायता समूहों का गठन, जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्सेज, जैसे बेसिक कंप्यूटर कोर्स ब्यूटिशियन कोर्स, कटिंग एंड टेलरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद एवं युथ कैंप इत्यादि का आयोजन करता है

नई दिल्ली वाई एम् सी ए सामुदायिक विकास केंद्र कल्याणपुरी, स्थानीय समुदाय के निरंतर विकास के लिए एक परिवार के  हर आयु वर्ग के  सदस्य के साथ जुड़ कर समाज विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है